Team India's Squad for T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया (Team India) 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड में इस बार 5 ऐसे खिलाड़ी होंगे जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे. इसमें युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी कौन-कौन हैं? यहां देखें...


1. युजवेंद्र चहल: टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए यह पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा. पिछली साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वह टीम में शामिल नहीं किए गए थे और इससे पहले हुए टी20 वर्ल्ड कप 2016 तक उनका टी20 डेब्यू ही नहीं हो सका था. युजवेंद्र चहल अब तक 67 टी20 मुकाबलों में 85 विकेट चटका चुके हैं.


2. अक्षर पटेल: स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल वैसे तो साल 2015 में ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं लेकिन उन्हें इस बीच हुए दोनों टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई थी. इस बार भी उनके वर्ल्ड कप खेलने की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन रविंद्र जडेजा की इंजरी के चलते उन्हें टीम में मौका मिल गया. अक्षर पटेल ने 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं और 153 रन बनाए हैं.


3. हर्षल पटेल: मध्यम तेज गति के गेंदबाज हर्षल पटेल का इंटरनेशनल डेब्यू ही पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुआ है. ऐसे में उनके लिए यह पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा. हर्षल अब तक 22 टी20 मैच खेल चुके हैं. यहां उनके नाम 26 विकेट दर्ज हैं.


4. अर्शदीप सिंह: IPL 2022 के बाद इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह के लिए भी यह पहला टी20 वर्ल्ड कप है. इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू से लेकर अब तक अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीता और वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे. अर्शदीप अब तक 13 टी20 मुकाबलों में 19 विकेट चटका चुके हैं.


5. दीपक हुडा: दीपक हुडा का भी इंटरनेशनल डेब्यू इसी साल हुआ है. ऐसे में वह भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने गए हैं. मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने अब तक 12 T20I में 293 रन बनाए हैं. हुडा फिलहाल चोटिल हैं और ऐसी संभावना है कि वह स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें...


Watch: आखिरी ओवर में फिफ्टी से एक रन दूर थे कोहली, स्ट्राइक देना चाहते थे कार्तिक और फिर...


Team India's Death Bowling: 19वां ओवर बना सबसे बड़ी मुसीबत, 6 मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने लुटा दिए 110 रन