T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब दो हफ्ते भी बाकी नहीं है. 16 अक्टूबर से फर्स्ट राउंड के मुकाबले शुरू होंगे और 22 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड का घमासान शुरू होगा. कुल 45 मैच खेले जांएगे. इनमें दुनियाभर के बेस्ट टी20 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे. सर्वश्रेष्ठ टीमों और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की इस भिड़ंत में वैसे तो खूब मज़ा आने वाला है लेकिन यहां कुछ बड़े खिलाड़ियों की कमी भी खलने वाली है. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में कई दिग्गज खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. ये वह खिलाड़ी हैं, जो अपने वक्त के धाकड़ टी20 खिलाड़ी रहे हैं लेकिन फिलहाल या तो संन्यास ले चुके हैं या उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो चोट के चलते इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. 


पाकिस्तान के दो लीजेंड रहेंगे नदारद
पाकिस्तान के दो दिग्गज खिलाड़ी इस बार टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखाई देंगे. मोहम्मद हफीज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और शोएब मलिक लंबे समय से पाकिस्तान की स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था.


वेस्टइंडीज के चार दिग्गज खिलाड़ी नहीं होंगे
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. काइरॉन पोलार्ड भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वहीं क्रिस गेल और आंद्रे रसेल लंबे अरसे से विंडीज की स्क्वाड से बाहर हैं. ऐसे में इस बार वेस्टइंडीज के ये चार बड़े स्टार खिलाड़ी इस बार टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे.


इयोन मोर्गन समेत ये खिलाड़ी भी रहेंगे गैर मौजूद
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रहे इयोन मोर्गन ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ऐसे में यह स्टार खिलाड़ी इस बार टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखाई देगा. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान संन्याल ले लिया था. आयरलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन ओब्रायन भी रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में यह स्टार खिलाड़ी भी इस बार नजर नहीं आएंगे.


चोट के चलते बाहर हैं ये स्टार खिलाड़ी
कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण भी इस वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे. इनमें भारत से जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा का नाम सबसे पहले है. दोनों खिलाड़ी भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हैं. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और इंग्लैंग के जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा ऑर्चर भी इस वर्ल्ड कप से चोट के चलते बाहर हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर भी शामिल हैं. हालांकि वह अपनी लापरवाही के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए हैं. हेटमायर ने दो बार ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट मिस की और इस कारण विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया.


यह भी पढ़ें...


Watch: आखिरी ओवर में फिफ्टी से एक रन दूर थे कोहली, स्ट्राइक देना चाहते थे कार्तिक और फिर...


Team India's Death Bowling: 19वां ओवर बना सबसे बड़ी मुसीबत, 6 मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने लुटा दिए 110 रन