IND vs UAE: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एशिया कप में दमदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में यूएई को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे. जिसका पीछा करने उतरी य़ूएई की टीम 74 रन ही बना सकी और यह मैच हार गई. यूएई को हराकर एशिया कप में भारत ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है.


यूएई के खिलाफ हुए इस मुकाबले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 178 रन बनाए. भारत के ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने 45 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से शानदार 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जेमिमा के अलावा दीप्ति शर्मा ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 49 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.


यूएई को 104 रनों से दी मात
महिला एशिया कप 2022 के मैच में भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए थे. जिसका पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 104 रनों से हार गई. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 64 जबकि जेमिमा रॉड्रिगेज ने 75 रनों की शानदार पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने 49 गेंदों पर 64 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, जेमिमा रॉड्रिगेज ने 45 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए. जेमिमा रॉड्रिगेज ने अपनी पारी में 11 चौके जड़े.


स्मृति मंधाना ने की थी कप्तानी
गौरतलब है कि यूएई के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही थी. हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना भारतीय टीम की कप्तानी कर रही थी. भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में मलेशिया को हराया था. अब इस मैच में टीम इंडिया ने यूएई को 104 रनों के बड़े अंतर से मात दी है. भारतीय टीम की एशिया कप में यह लगातार तीसरी जीत है.


यह भी पढ़ें:


ICC ने T20 World Cup 2022 के लिए अंपायरों और मैच रेफरी का किया एलान, सिर्फ एक भारतीय को मिली जगह


T20 World Cup: बुमराह के विश्व कप से बाहर होने पर आया हार्दिक पांड्या का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा