Mitchell Starch Fabulous Catch: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दो टी20 मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया. गाबा में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 31 रनों से करारी शिकस्त थी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 178 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 147 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 31 रनों से हार गई. वहीं इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल का कैच पकड़ा. स्टार्क के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


स्टार्क ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स का फॉलो थ्रू में कमाल का कैच पकड़ा. उन्होंने अपनी ओर आती हुई तेज गेंद को नीचे झुकते हुए पकड़ लिया औऱ काइल मेयर्स को पवेलियन की राह दिखाई. स्टार्क के इस लाजवाब कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.



वहीं इस मुकाबले की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने दूसरे टी20 मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. उन्होंने आज अपने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए. स्टार्क की इस घातक गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने वेस्टइंडीज को 31 रनों से करारी शिकस्त दी. स्टार्क के अलावा पैट कमिंस ने 2 और कैमरून ग्रीन और एडम जैम्पा को 1-1 विकेट मिला.


2-0 से ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मुकाबले में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 31 रनों से पराजित किया. इन दोनों मुकाबले में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से आत्मविश्वाश से लबरेज हो गई है. आपको बता दें कि 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत होने वाली है.


यह भी पढ़ें:


Watch: भारत और पाकिस्तान मैच के लिए कैसे तैयार हो रहा है मेलबर्न क्रिकेट गाउंड, देखें शानदार वीडियो


IND vs SA: पहले वनडे में भारत को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम