South Africa New Record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 249 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी औऱ यह मुकाबला 9 रन से हार गई. वहीं इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वनडे में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


साउथ अफ्रीका ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफीका ने भारत को पहले वनडे में 9 रन से हराकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में वनडे मुकाबला जीतकर भारत के खिलाफ वनडे में 50वां मुकाबला अपने नाम कर लिया है. अफ्रीका ने वनडे में भारत के खिलाफ इस जीत के साथ विजय की फिफ्टी लगा ली. वहीं भारतीय टीम की वनडे मुकाबले में यह 433वीं हार थी. भारत एक और हार के साथ इस मामले में श्रीलंका के बराबर पहुंच जाएगी. भारतीय टीम ने वनडे में अबतक कुल 1,012 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 529 मैच अपने नाम किए हैं. जबिक 433 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.


लखनऊ में पहला मुकाबला हारी थी भारतीय टीम
साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे मैच में भारत को 9 रनों से हरा दिया है. हालांकि, भारत के लिए संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर महज 240 रन बना सकी.


मेन्स वनडे इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें -



  • 80 - ऑस्ट्रेलिया

  • 73 - पाकिस्तान

  • 63 - वेस्टइंडीज

  • 57 - श्रीलंका

  • 50 - दक्षिण अफ्रीका


यह भी पढ़ें:


INDW vs PAKW: पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हराया, निदा डार का ऑलराउंडर परफॉर्मेंस


T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुआ है 16 सदस्यों का स्टॉफ