Ravi Shastri on Bumrah and Jadeja: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया से उनके बाहर होने के बाद बुमराह को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि बुमराह के बिन टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी कमजोर हो जाएगी. वहीं भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारतीय टीम बिना जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के भी टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती है.


नए चैंपियन ढूंढने का मौका
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के ना होने के बावजूद भारतीय टीम के पास पर्याप्त गहराई है. शास्त्री ने कहा कि इन स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के पास नए चैंपियन तलाशने का मौका है. शास्त्री ने बुमराह के चोट को लेकर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. काफी क्रिकेट खेला जा रहा है खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं. बुमराह चोटिल हैं पर यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिए एक अच्छा मौका है.


शास्त्री ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त गहराई है. हमारे पास एक शानदार टीम है. अगर आप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो यह किसी का भी टूर्नामेंट हो सकता है. टीम को अच्छी शुरूआत करने की सेमीफाइनल में पहुंचने और फिर आप सभी जानते है कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए आपके पास पर्याप्त ताकत है.


अजय जडेजा ने भी कही थी यह बात
भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि बुमराह के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने से टीम इंडिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अजय के मुताबित भारतीय टीम उनके बिना भी वर्ल्ड कप जीत सकती है. उन्होंने बुमराह की बात करते हुए पाकिस्तान टीम का उदाहरण दिया और बताया कि कैसे पाकिस्तान की टीम बिना वकार युनुस के 1992 का वर्ल्ड कप जीती थी.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: ‘मेरी मैच में लड़ाई हो जाती है..’ भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर रमीज़ राजा ने कही बड़ी बात


T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, धोनी की तरह दमदार पारी से सलेक्टर्स को दिया जवाब