IPL Mini Auction 2023: कोच्चि में 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023) का आयोजन होना है. वहीं, आईपीएल टीमों (IPL Teams) को 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट देनी है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) समेत तकरीबन सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली है. हालांकि, आईपीएल टीमों ने अब तक ऑफिशियली रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट का ऐलान नहीं किया है. इसके अलावा आखिरी तारीख से पहले टीमें दूसरी टीमों के साथ खिलाड़ियों को ट्रेड कर रही हैं.


IPL 2023 का हिस्सा नहीं होंगे पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क!


वहीं, इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. जबकि मिचेल स्टार्क आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का हिस्सा नहीं थे, इस वजह से वह फिलहाल किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने मैथ्यू वेड को रिटेन करने का फैसला किया है. जबकि शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया है.


Mumbai Indians ने कॉयरन पोलार्ड को किया रिलीज!


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कॉयरन पोलार्ड (Kieron Pollard) को रिलीज कर दिया है. दरअसल, कॉयरन पोलार्ड आईपीएल 2010 (IPL 2010) से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हैं. मुंबई इंडियंस की टीम सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल टाइटल (IPL Title) जीत चुकी है, मुबंई इंडियंस की कामयाबी में कॉयरन पोलार्ड का बड़ा योगदान माना जाता है. वहीं, इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स (Sam Billings) ने ट्वीट कर कहा कि वह आईपीएल 2023 (IPL 2023) में नहीं खेलेंगे. सैम बिलिंग्स के मुताबिक, वह टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) पर फोकस करना चाहते हैं, इस वजह से आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में नहीं खेलेंगे.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे शार्दुल ठाकुर, शाहरूख खान की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स से किया ट्रेड


T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की टीम छक्के लगाने में टॉप पर, चैंपियन इंग्लैंड के बल्लेबाज सबसे नीचे