IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार बल्लेबाज़ अब्दुल समद (Abdul Samad) को 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया जाएगा, पहले ऐसी खबरें आ रही थीं. लेकिन अब अपडेट आई है कि समद अगले साल के लिए हैदराबाद से जुड़े रहे सकते हैं. अब्दुल समद 2020 से ही हैदराबाद के साथ जुड़े हुए हैं. समद अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. समद एक चंद गेंदों में मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.


हैदराबाद ने किया था रिटेन


हैदराबाद ने उन्हें 2022 में हुए मेगा ऑक्शन से पहले 4 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया था. हालांकि, पिछले सीज़न में उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का ही मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 4 रन बनाए थे. उनकी इस परफॉर्मेंस को देख यही अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्हें अगले साल रिलीज़ कर दिया जाएगा. लेकिन अब ऐसी खबर सामने आई है कि हैदराबाद उन्हें अगले साल के लिए अपने साथ जोड़े रख सकती है.


अच्छा नहीं रहा आईपीएल करियर


अब तक उनका आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने अपने करियर में कुल 25 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें महज़ 14.12 की औसत से 226 रन बनाए हैं. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 142.14 का रहा है. 2021 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने हैदराबाद की तरफ से कुल 11 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 12.33 की औसत से 111 रन बनाए थे. अब इस साल वो क्या कर पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी.


अब तक कैसा रहा करियर


जम्मू कशमीर के इस खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 13 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.25 की औसत से 825 रन बनाए हैं. इसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, लिस्ट-ए के 18 मैचों में उन्होंने 26.22 की औसत से 472 रन बनाए हैं. इसमें समद ने 6 अर्धशतक जड़े हैं.


 


 


 


ये भी पढ़ें....


IPL 2023: स्टार खिलाड़ी ने केकेआर का साथ छोड़ा, टीम ने करोड़ों रुपये में लगाया था दांव


T20 WC 2022: ‘हैरी ब्रुक’ इंग्लैंड का वह खिलाड़ी जिसने फाइनल मुकाबले में स्टोक्स पर से प्रेशर किया कम