Most Sixes In T20 World Cup 2022: इंग्लैंड T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की चैंपियन बनी. जोस बटलर (Jos Buttler) की टीम ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीता. इससे पहले साल 2010 में इंग्लैंड पहली बार चैंपियन बनी थी. टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए. दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में 37 छक्के जड़े, जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है.


टीम इंडिया के बल्लेबाज छक्के लगाने में टॉप पर


T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 37 छक्के जड़े. वहीं, इस फेहरिस्त में श्रीलंका की टीम दूसरे नंबर पर है. एशिया कप चैंपियन ने इस टूर्नामेंट में 30 छक्के लगाए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और चौथे नंबर पर रही. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने क्रमशः 28 और 25 छक्के जड़े. जबकि इस फेहरिस्त में पाकिस्तान पांचवें और साउथ अफ्रीका छठे नंबर पर रही.


चैंपियन टीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने लगाए सबसे कम छक्के


T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 25 छक्के जड़े. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने 23 छक्के लगाए. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि इस टूर्नामेंट की चैंपियन टीम इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सबसे कम छक्के लगाए. इंग्लैंड के बल्लेबाज छक्के लगाने के मामले में सांतवें नंबर पर रहे. जोस बटलर (Jos Buttler) की टीम ने इस टूर्नामेंट में सबसे कम 22 छक्के लगाए. हालांकि, इंग्लैंड टीम इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे शार्दुल ठाकुर, शाहरूख खान की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स से किया ट्रेड


IPL 2023: इस साल भी सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े रहे सकते हैं अब्दुल समद, पहले आई थी रिलीज़ की खबर