Mumbai vs Chennai: आईपीएल 2021 के 27वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 219 रनों का लक्ष्य दिया है. चेन्नई के लिए फाफ डू प्लेसिस (50) और मोईन अली (58) के अर्धशतकों के बाद अंबाती रायडू ने सिर्फ 27 गेंदो में नाबाद 72 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और सात छक्के लगाए. वहीं मुंबई के लिए कीरन पोलार्ड ने दो ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ चार रन बनाकर कैच आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद फाफ डू प्लेसिस और मोईन अली ने मुंबई के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. 


अली ने सिर्फ 36 गेंदो में ताबड़तोड़ 58 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के जड़े. वहीं प्लेसिस ने 28 गेंदो में दो चौके और चार छक्कों के साथ 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अली को बुमराह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद पोलार्ड ने प्लेसिस को कैच आउट कराया.


इन दोनों के आउट होने के बाद सुरेश रैना भी दो रन बनाकर चलते बने. 12 ओवर में 116 रनों चेन्नई ने अपने चार विकेट गवां दिए थे. लेकिन इसके बाद अंबाती रायडू ने मैच का रुख ही पलट दिया. 


रायडू ने सिर्फ 27 गेंदो में नाबाद 72 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और सात छक्के लगाए. इसके अलावा रविंद्र जडेजा 22 गेंदो में 22 रन बनाकर नाबाद रहे. 


वहीं मुंबई के लिए कीरन पोलार्ड ने दो ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता मिली. हालांकि, बुमराह ने अपने चार ओवर में 56 रन लुटा दिए.