भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बल्ले से लंबे अर्से से शतक नहीं निकला है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली ने आखिरी शतक अगस्त 2019 में लगाया था. इसके बाद वह किसी भी फॉर्मट में शतक नहीं लगा सके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में भी लंबे समय से उनका बल्ला खामोश रहा है. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज मोहम्मद यूसुफ ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. युसूफ का कहना है कि भारतीय कप्तान शानदार फॉर्म में हैं और वह जल्द ही सभी फॉर्मेट में दोबारा शतक बनाना शुरू करेंगे. 


मोहम्मद यूसुफ ने एक इंटरव्यू में कहा, "कोहली सिर्फ 32 साल के हैं और इस उम्र में कोई भी बल्लेबाज शीर्ष फॉर्म में होता है. वह जल्दी ही फिर शतक लगाना शुरू करेंगे."


उन्होंने कहा आगे, "वह टेस्ट और वनडे में पहले ही 70 शतक लगा चुके हैं और यह अपने आप में बड़ा रिकार्ड है." साथ ही यूसुफ ने कोहली और सचिन तेंदुलकर में तुलना का भी समर्थन नहीं किया. उन्होंने कहा, "कोहली ने जो हासिल किया, उसकी जितनी तारीफ करो कम है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसकी और सचिन तेंदुलकर की तुलना होनी चाहिये."


युसूफ ने आगे कहा, "तेंदुलकर का क्लास ही अलग था. उन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाये और यह नहीं भूलना चाहिये कि जिस दौर में वह खेले, उस समय कैसे गेंदबाज होते थे."


युसूफ ने कहा कि भारत से तकनीक के धनी बल्लेबाज लगातार निकलते रहे हैं जबकि पाकिस्तान में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े लोगों को इस पर मंथन करना चाहिए. 


ऐसा रहा यूसुफ का इंटरनेशनल करियर 


बता दें कि मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट, 288 वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 24 शतक के साथ 7530 रन और वनडे में 15 शतक के साथ 9720 रन हैं. वह एक समय में पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज़ रहे हैं.