MINY vs TSK Playing XI & Live Streaming: शुक्रवार को मेजर लीग क्रिकेट के क्वॉलीफायर में सीटल ऑर्कस ने टेक्सास सुपर किंग्स को हरा दिया. इस तरह सीटल ऑर्कस फाइनल में पहुंच गई. हालांकि, टेक्सास सुपर किंग्स को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. वहीं, एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्यूयार्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को हराया. इस तरह वाशिंगटन फ्रीडम का सफर समाप्त हो गया. जबकि एमआई न्यूयार्क चैलेंजर में पहुंच गई. अब चैलेंजर में एमआई न्यूयार्क और टेक्सास सुपर किंग्स का आमना-सामना होगा.


एमआई न्यूयार्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच फाइनल की जंग!


चैलेंजर में एमआई न्यूयार्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. एमआई न्यूयार्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच चैलेंजर मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा. इससे पहले ग्रुप स्टेज में टेक्सास सुपर किंग्स ने एमआई न्यूयार्क को हराया था. बहरहाल, एमआई न्यूयार्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच चैलेंजर मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 6 बजे शुरू होगा.


एमआई न्यूयार्क की संभावित इलेवन-


फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), कोडी चेट्टी, मिलिंद कुमार, डेविड मिलर, मिशेल सेंटनर, डैनियल सैम्स, केल्विन सैवेज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद मोहसिन, रस्टी थेरॉन


टेक्सास सुपर किंग्स की संभावित इलेवन-


शायन जहांगीर, मोनांक पटेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर/कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, स्टीवन टेलर, टिम डेविड, डेविड विसे, राशिद खान, नोस्टुश केनजिगे, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल


यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग


मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले भारतीय फैंस स्पोर्ट्स-18 पर लाइव देख सकते हैं. स्पोर्ट्स-18 पर मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबलों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग देख सकते हैं. इसके अलावा इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी. भारतीय फैंस जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Japan Open Badminton 2023: लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी, जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे


IND vs WI: कुलदीप और जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड; वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा