West Indies Lowest ODI total At Home: वेस्टइंडीज़ की टीम ने भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में कुछ अनचाहे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेज़बान वेस्टइंडीज़ 23 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस ऑलआउट के साथ वेस्टइंडीज़ ने घरेलू मैदान पर वनडे में चौथा सबसे कम टोटल बनाया. वहीं भारत के खिलाफ होम ग्राउंड पर यह वेस्टइंडीज़ का सबसे लोवेस्ट टोटल था. 


वेस्टइंडीज़ की टीम ने घरेलू मैदान पर खेलते हुए 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 98 रनों का सबसे छोटा टोटल स्कोर किया था. वहीं 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज़ ने अपना दूसरा सबसे छोटा टोटल 108 रनों का बनाया था. घरेलू मैदान पर टीम का तीसरा सबसे छोटा टोटल 114 रन पाकिस्तान के खिलाफ और चौथा न्यूनतम स्कोर वेस्टइंडीज़ ने भारत के खिलाफ ब्रिजटाउन में 114 रनों का बनाया. 


वेस्टइंडीज़ ने घरेलू मैदान पर जब-जब न्यूनतम स्कोर बनाया है, तब-तब विरोधी टीम के स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाज़ी की है. भारत के खिलाफ खेले गए मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने कुल 7 विकेट चटकाए. इसके अलावा टीम के घरेलू मैदान के पहले न्यूनतम टोटल में स्पिनर्स ने 7, दूसरे में लोवेस्ट टोटल में स्पिनर्स ने 8 और तीसरे सबसे कम टोटल में स्पिनर्स ने 6 विकेट लिए. इसके अलावा चौथे और पांचवें सबसे कम टोटल में स्पिनर्स ने 7-7 विकेट लिए. 


घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज़ का लोवेस्ट वनडे टोटल (स्पिनर्स के फिगर्स)



  • 98 बनाम पाक प्रोविडेंस 2013 (7/53)

  • 108 बनाम बैन प्रोविडेंस 2022 (8/85)

  • 114 बनाम पाक पोर्ट ऑफ स्पेन 2000 (6/42)

  • 114 बनाम इंड ब्रिजटाउन 2023 (7/43)

  • 116 बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रोविडेंस 2016 (7/58).


भारत की ओर से चमके इशान और कुलदीप 


भारतीय टीम की ओर से गेंदबाज़ी में स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. कुलदीप यादव ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे. इसके अलावा इशान किशन ने ओपनिंग करते हुए 46 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली.  


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: भारत-पाक के अलावा और मैचों के कार्यक्रम में भी हो सकता है बदलाव, जय शाह ने किया बड़ा खुलासा