Lakshya Sen In Japan Open Badminton: भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी है. दरअसल, लक्ष्य सेन जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. भारतीय खिलाड़ी ने जापान के कोकी वातानाबे को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. दोनों खिलाड़ियों के रैंकिंग की बात करें तो वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लक्ष्य सेन 13वें नंबर पर काबिज हैं. जबकि जापान के खिलाड़ी कोकी वातानाबे की रैंकिंग 33वीं है. इस मुकाबले में लक्ष्य सेन ने कोकी वातानाबे को 21-15, 21-19 से हराया.


लक्ष्य सेन लगातार तीसरे सेमीफाइनल में पहुंचे


लक्ष्य सेन कनाडा और अमेरिका के बाद जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इस तरह भारतीय दिग्गज लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल खेलेंगे. अलमोड़ा के 21 वर्ष के राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन सेन का सामना इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी या तीसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न से होगा. फॉर्म में चल रहे सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को ओलंपिक चैम्पियन चीनी ताइपै के ली यांग और वांग चि लान ने 21-15, 23 -25, 21-16 से मात दी.






लक्ष्य सेन ने अपने नाम किया था कनाडा ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट


कनाडा ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट जीतने वाले सेन ने 5 . 3 की बढत से आगाज किया और ब्रेक तक यह बढत 11-7 की कर ली. उन्हें जापानी विरोधी का सामना करन में दिक्कत नहीं आई और पहला गेम क्रॉसकोर्ट पर दो शानदार रिटर्न के साथ उन्होंने अपने नाम किया. दूसरे गेम में वातानाबे ने वापसी की कोशिश की लेकिन सेन ने लय नहीं छोड़ी. एक समय स्कोर 18 -17 था, लेकिन दो रिटर्न के साथ सेन ने एक मैच प्वाइंट बना लिया. इसके बाद बैकलाइन पर शानदार रिटर्न के साथ जीत दर्ज की.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: कुलदीप और जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड; वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा


Watch: वेस्टइंडीज़ में सूर्यकुमार यादव ने बिखेरा जलवा, छक्का जड़ पार्किंग में गिराई गेंद, वीडियो वायरल