Mohammad Rizwan: क्राइस्टचर्च T20 मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया. पाकिस्तान के 20 ओवर में 167 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 146 रन बना सकी. दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने फिर निराश किया. कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने फिर निराश किया.


'हम किसी को जवाब देने कि लिए क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं'


हालांकि, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेली. मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली. मोहम्मद रिजवान के इस पारी की बदौलत पाकिस्तानी टीम सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही. वहीं, इस मैच के बाद जब मोहम्मद रिजवान से आलोचनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आलोचकों को आड़े हाथों लिया. दरअसल, उन्होंने कहा कि वह किसी को जवाब देने कि लिए क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आलोचना उन्हें हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है.


'हम पाकिस्तान क्रिकेट के प्रति सकारात्मक हैं'


पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि हम यहां किसी को जवाब देने के लिए नहीं हैं, हम क्रिकेट खेलकर अपना काम कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि जो लोग सवाल कर रहे हैं, अगर वे पाकिस्तान के फायदे के बारे में सोच रहे हैं, तो हम उन्हें सलाम करते हैं. हम पाकिस्तान क्रिकेट के प्रति सकारात्मक हैं. मोहम्मद रिजवान ने आलोचकों पर कहा कि मुझे लगता है कि वो लोग टीम की बेहतरी के लिए चिंता करते हैं, इस वजह से वह आलोचना करते हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: Sanju Samson की डेल स्टेन ने की जमकर तारीफ, बताया क्या है युवराज सिंह जैसा खास


Ramiz Raja On Babar Azam: बाबर आजम बोले- हार के बाद होती है काफी आलोचना, PCB चैयरमैन ने दिया ये जवाब