SMAT 2022, MAH vs KER 2022: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज महाराष्ट्र के सामने केरल की टीम है. दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ में खेला जा रहा है. वहीं, इस मैच की बात करें तो महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए. महाराष्ट्र के लिए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ ने 68 गेंदों पर 114 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 7 छक्के जड़े.


ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार शतक


ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा पवन शाह ने 29 गेंदों पर 31 रन बनाए. हालांकि, राहुल त्रिपाठी बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. अजीम काजी ने 17 गेंदो पर 14 रन बनाए. जबकि शम्सुजामा काजी 4 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह महाराष्ट्र की टीम ने केरल के सामने 20 ओवर में जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और पवन शाह के बीच पहले विकेट लिए 11.3 ओवर में 84 रनों की साझेदारी हुई. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या केरल की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं.


सिजोमन जोसेफ को मिली 3 कामयाबी


वहीं, केरल के गेंदबाजों की बात करें तो व्यस्क चन्द्रण ने 4 ओवर में 26 रन दिए. हालांकि, इस गेंदबाज को कोई कामयाबी नहीं मिली. उन्नीकृष्णण मनुकृष्णम महंगे साबित हुए. इस गेंदबाज के 4 ओवर में 43 रन बने, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. केरल के लिए सिजोमन जोसेफ सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. सिजोमन जोसेफ ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. केएल आसिफ के 3 ओवर में बल्लेबाजों ने 34 रन बनाए. केएम आसिफ को 1 सफलता मिली. इसके अलावा सुदेश मिधुन और अब्दुल बासित को कोई सफलता नहीं मिली.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी एंकर ज़ैनब अब्बास के विराट कोहली संग इंटरव्यू पर भड़के फैंस, कहा- भारत के लिए अपशकुन, जानें क्यों


BCCI Annual General Meeting: महिला IPL को मिली हरी झंडी, ये बड़े फैसले भी हुए