India vs Pakistan, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को प्रैक्टिस मुकाबले में हराया तो वहीं पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों से निपटने के लिए खास तैयारी कर रही है. आइये जानें क्या है उनका प्लान.


शॉर्ट गेंदों के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही है पाक टीम


एक ओर प्रैक्टिस मैच होने के 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान टीम ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया तो वहीं भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन से डे ऑफ लिया. पाकिस्तान ने भारत से मुकाबले के लिए प्रैक्टिस सेशन में शॉर्ट पिच डिलवरी के लिए खास तैयारी की. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शॉर्ट पिच गेंदों का अभ्यास करते हुए 45 मिनट तक अभ्यास किया. उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंद डालनी को कहा.



दरअसल, भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीकी सीरीज में शॉर्ट पिच गेंदों का खूब इस्तेमाल किया था. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शॉर्ट पिछ गेंदों पर एशिया कप के दौरान संघर्ष करते भी नजर आए थे. ऐसे में बाबर टीम इंडिया के खिलाफ महामुकाबले से पहले अपना पूरा होमवर्क कर लेना चाहते हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले को भी स्टैंड में बैठकर देखा था. इस मैच में भारतीय टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने मैच के आखिरी ओवर में अपने शानदार यॉर्कर्स के दम पर तीन विकेट अपने नाम किए थे और टीम को जीत दिलाई थी.


पाकिस्तान और इंडिया को महामुकाबले से पहले एक और प्रैक्टिस मैच खेलना है. टीम इंडिया को जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है तो वहीं पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मुकाबला खेलना हैं.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: पाकिस्तानी एंकर ज़ैनब अब्बास के विराट कोहली संग इंटरव्यू पर भड़के फैंस, कहा- भारत के लिए अपशकुन, जानें क्यों


Watch: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक, यूएई के गेंदबाज ने तीन गेंदों में थाम दी श्रीलंका की रफ्तार