Women's IPL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सालाना होने वाली आम बैठक (AGM) खत्म हो चुकी है. इस बैठक में BCCI के नए पदाधिकारियों का एलान होने के साथ-साथ कई और बड़े फैसले भी हुए. सबसे अहम फैसला महिला आईपीएल (Women's IPL) को आयोजित करने की रजामंदी देना रहा. अब यह तय हो गया है कि अगले साल से महिला IPL शुरू हो जाएगा. दक्षिण मुंबई की एक 5-स्टार होटल में हुई BCCI की 91वीं सालाना बैठक में अन्य बड़े फैसले क्या रहे, यहां पढ़ें...


1. BCCI के नए पदाधिकारी चुने गए. रोजर बिन्नी अध्यक्ष, राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष, जय शाह सचिव, देवजीत साइका सह सचिव और आशीष शेलार कोषाध्यक्ष बने.
2. BCCI जनरल बॉडी ने महिला IPL को अप्रुवल दिया.
3. पुरुषों के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (2023-27) और महिलाओं के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (2022-25) को भी अप्रूवल मिला.
4. वित्त वर्ष 2022-23 के बजट को पास किया गया.
5. वित्त वर्ष 2021-22 के ऑडिटेड अकाउंट को पास किया गया.
6. BCCI की एपेक्स काउंसिल के लिए एमजेके मजूमदार को चुना गया.
7. IPL गवर्निंग काउंसिल के लिए अरुण सिंह धुमल और अविषेक डालमिय को चुना गया.
8. BCCI जनरल बॉडी ने BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल के पिछले कार्यकाल के पदाधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया.


मार्च 2023 में होगा महिला आईपीएल!
महिला आईपीएल का आयोजन संभवतः अगले साल पुरुषों के आईपीएल से पहले मार्च में किया जा सकता है. अब तक यह सामने आ चुका है कि इस IPL में पांच टीम हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में कुल 20 लीग मैच होंगे, जिसमें सभी टीमें 2-2 बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल में जगह मिलेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर में खेलेगी.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया; पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए विंडीज बल्लेबाज


Watch: सिर्फ एक ओवर डालने के लिए मैदान पर आए मोहम्मद शमी, तीन विकेट लेकर इंडिया को दिलाई नामुमकिन जीत