S Sriram On SRH vs LSG: आज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में भिड़ेंगी. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 11 मैचों के बाद बराबर 12-12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण पैट कमिंस की टीम पांचवें जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स छठे नंबर पर काबिज है. वहीं, इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो क्या लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट डरे हुए हैं?


'हम सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी से डरे नहीं हैं, बल्कि...'


इस सवाल का जवाब दिया है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के अस्सिसटेंट कोच श्रीधरन श्रीराम ने. उन्होंने कहा कि हम सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी से डरे नहीं हैं, बल्कि हमारा फोकस मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने पर है. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 11 मैचों के बाद बराबर 12-12 प्वॉइंट्स हैं. लिहाजा, इस मैच को जीतने वाली टीम की प्लेऑफ दावेदारी मजबूत हो जाएगी. साथ ही श्रीधरन श्रीराम ने इस सीजन गेंदबाजी पर अपनी बात रखी.


'यह सीजन स्पिनरों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन...'


श्रीधरन श्रीराम ने कहा कि यह सीजन स्पिनरों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, पिचें शानदार रही हैं, लिहाजा लगातार बड़े स्कोर बनते रहे हैं. लेकिन हमारे स्पिनर क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई ने अच्छी गेंदबाजी की. खासकर, इस पूरे सीजन क्रुणाल पांड्या अच्छी लय में लगे हैं. बताते चलें कि आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी, लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, हैदराबाद में लगातार बारिश हो रही है. साथ ही आज भी बारिश के आसार हैं.


ये भी पढ़ें-


Pat Cummins के फेवरेट भारतीय क्रिकेटर कौन हैं? कंगारू कप्तान ने दिया चौंकाने वाला जवाब


DC vs RR: ट्रिस्टन स्टब्स को कैसे 'हॉकी' का फायदा क्रिकेट मैदान पर मिला? खुद किया खुलासा