Fastest Indian To 200 Sixes in IPL: आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी छठी जीत हासिल की. संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी भी राजस्थान रॉयल्स को जीत नहीं दिला सकी. लेकिन संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. संजू सैमसन आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.

सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय

प्लेयर इनिंग्स
संजू सैमसन 159
एमएस धोनी 165
विराट कोहली 180
रोहित शर्मा 185
सुरेश रैना 193

संजू सैमसन ने सबसे तेज 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने एमएस धोनी के इस लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. उन्होंने ये कमाल महज 159 पारियों और 3081 गेंदों में किया. एमएस धोनी ने 165 पारियों और 3126 गेंदों में 200 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा ने 185 पारियों और 3798 गेंदों में 200 छक्के लगाए थे. 

पारी की पांचवीं गेंद पर लगाया 200वां छक्का
दिल्ली द्वारा दिए गए 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सैमसन पहले ही ओवर में बल्लेबाजी करने आए क्योंकि यशस्वी जयसवाल सिर्फ 2 गेंद खेलकर आउट हो गए. उन्होंने पारी की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया और आईपीएल हिस्ट्री में 200 छक्के लगाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. इस लिस्ट में उनके साथ क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, डेविड वॉर्नर, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और सुरेश रैना हैं.

आउट होने पर सैमसन ने की ऑन-फील्ड अंपायरों से बहस
सैमसन की बर्खास्तगी ने विवाद पैदा कर दिया क्योंकि कई लोग निश्चित नहीं थे कि शाई होप बाउंड्री के करीब कैच लेने में कामयाब रहे या नहीं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान की ऑन-फील्ड अंपायरों के साथ-साथ तीसरे अंपायर माइकल गॉफ के साथ तीखी नोकझोंक हुई, जिन्होंने तुरंत आउट का फैसला लिया.

यह भी पढ़ें: DC Playoff Scenario: दिल्ली ने जीत के साथ मज़बूत की प्लेऑफ की दावेदारी, जानें अब क्या है समीकरण