Mayank Yadav Injury Update: गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोटिल हो गए. इस कारण वह महज 1 ओवर गेंदबाजी कर पाए. लेकिन इस तेज गेंदबाज की चोट कितनी गंभीर है? क्या वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के आगामी मैच में खेल पाएंगे? बहरहाल, मयंक यादव की इंजरी पर क्रुणाल पांड्या ने बड़ा अपडेट दिया है. क्रुणाल पांड्या के मुताबिक, मयंक यादव फिट हैं, यानी अगले मैच में खेलने के आसार हैं. हालांकि, क्रुणाल पांड्या ने कहा मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है, मगर मैंने उनसे थोड़ी देर बात की, वो ठीक दिखाई दे रहे हैं, यह हमारे लिए अच्छी खबर है.


मयंक यादव की इंजरी पर क्रुणाल पांड्या ने क्या कहा?


क्रुणाल पांड्या ने आगे कहा कि मयंक यादव मैच्योर प्लेयर हैं, मैं उन्हें पिछले 2 सालों से जानता हूं. पिछले साल भी वह चोटिल हुए थे, लेकिन मैं उन्हें जितना जानता हूं वो परिपक्व खिलाड़ी हैं. बहरहाल, मयंक यादव का फिट होना केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए अच्छी खबर है. बताते चलें कि इस सीजन की सबसे तेज गेंद मयंक यादव ने फेंकी. इस युवा तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटा स्पीड की गेंद डाली थी. यह आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद है.


ऐसा रहा है मयंक यादव का प्रदर्शन...


अब तक आईपीएल 2024 के 3 मैचों में मयंक यादव ने विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में मयंक यादव छठे नंबर पर हैं. बताते चलें कि इस तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना जलवा बिखेरा. आरसीबी के खिलाफ मयंक यादव ने 14 रन देकर 3 विकेट झटके. बहरहाल, मयंक यादव का फिट होना केएल राहुल की टीम के लिए गुड न्यूज है.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'अब तू भी मजाक उड़ाएगा मेरे स्लो स्ट्राइक रेट का...', केएल राहुल ने ऐसा क्यों कहा?


यश ठाकुर से पहले इन अनकैप्ड गेंदबाजों ने IPL में चटकाए 5 विकेट, जानिए कौन कौन टीम इंडिया के लिए खेला