Uncapped Indian Who Took 5 Wickets Haul In IPL: आईपीएल में यश ठाकुर 5 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज बने. लेकिन क्या आप जानते हैं अब तक किस-किस भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज ने आईपीएल में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है? और उनमें से कितने गेंदबाजों को भारत के लिए खेलने का मौका मिला? आईपीएल 2018 में भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज अंकित राजपूत ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अंकित राजपूत ने सनराइजर्स हैदराबाद के 5 बल्लेबाजों को आउट किया था. हालांकि, अब तक इस गेंदबाज को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है.


इन अनकैप्ड भारतीय गेंदबाजों ने किया है कारनामा...


आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट अपने नाम किया था. उस वक्त हर्षल पटेल अनकैप्ड गेंदबाज थे. हालांकि, इसके बाद हर्षल पटेल को भारत के लिए खेलने का मौका मिला. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती, उमरान मलिक और आकाश मधवाल ने भारतीय अनकैप्ड गेंदबाज के तौर पर आईपीएल मैचों में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जिसमें अर्शदीप सिंह, वरूण चक्रवर्ती और उमरान मलिक भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं. लेकिन अब तक आकाश मधवाल को भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में यश ठाकुर के तौर पर सातवां नाम शामिल हो गया है.


यश ठाकुर के सामने बिखरी शुभमन गिल की टीम...


बताते चलें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया. लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के हीरो यश ठाकुर रहे. यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए यश ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं, यश ठाकुर आईपीएल मैचों में 5 विकेट चटकाने वाले सातवें अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज बने.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'अब तू भी मजाक उड़ाएगा मेरे स्लो स्ट्राइक रेट का...', केएल राहुल ने ऐसा क्यों कहा?


IPL 2024: बतौर गेंदबाज क्रुणाल पांड्या का नहीं है जवाब! आंकड़ें देख हैरान रह जाएंगे आप