IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक फैन को इंडियन फ्लैग पर ऑटोग्राफ देकर भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया है. दरअसल, शाहिद अफरीदी समेत इंडिया, पाकिस्तान और वर्ल्ड जायंट्स के बहुत सारे रिटायर क्रिकेटर्स आजकल लेजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. 


लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का यह सीजन कतर के दोहा में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मैच में एशिया लायंन्स ने इंडिया महाराजा को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. उसके बाद एक क्रिकेट फैन ने अफरीदी से भारत के झंडे पर ऑटोग्राफ देने बोला तो शाहिद ने बड़े ही सम्मान के साथ भारत की झंडे पर साइन करके फैन को ऑटोग्राफ दिया. शाहिद के इस जेश्चर को क्रिकेट पाकिस्तान के ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट किया गया है.


वायरल हो रहा शाहिद का वीडियो


यह वीडियो इंडिया और पाकिस्तान दोनों मुल्कों में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. भारत-पाकिस्तान के ज्यादातर फैन्स शहीद के इस जेश्चर से खुल हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें दोषी भी ठहरा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें झंडे में साइन करके कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है. 



बहरहाल, गेम की बात करें तो एलिमिनिटेर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. उसके बाद इंडिया महाराजा की पूरी टीम सिर्फ 106 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ एशिया लायंस ने फाइनल में जगह बना ली, जहां उनकी टक्कर सोमवार की शाम को वर्ल्ड जायंट्स से होगी. 


लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा अगर यूजर्स के पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार या फैनकोड का सब्सक्रिप्शन है तो वो ऑनलाइन इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का फायदा उठा सकते हैं. 


वर्ल्ड जायंट्स का स्क्वॉड


शेन वॉटसन (कप्तान), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, क्रिस गेल, जैक कैलिस, केविन ओ ब्रायन, समित पटेल, ब्रेट ली, टीनो बेस्ट, मोंटी पनेसर, रिकार्डो पॉवेल, पॉल कॉलिंगवुड, क्रिस मपोफू, एल्बी मोर्केल, रॉस टेलर, लेंडल सिमंस, मोर्ने मोर्केल, इयोन मोर्गन, एरोन फिंच


एशिया लायंस का स्क्वॉड


उपुल थरंगा (विकेटकीपर), शाहिद अफरीदी (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, मोहम्मद हफीज, असगर अफगान, थिसारा परेरा, अब्दुर रज्जाक, मिस्बाह-उल-हक, सोहेल तनवीर, पारस खड़का, इसुरु उदाना, शोएब अख्तर, अब्दुल रज्जाक, मुथैया मुरलीधरन , राजिन सालेह, दिलहारा फर्नांडो, मोहम्मद आमिर


यह भी पढ़ें: MLC 2023: न्यूयार्क की क्रिकेट टीम को चलाएगी मुंबई इंडियंस, अमेरिकी लीग में लगाया बड़ा दांव