Major League Cricket: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस टीम की फ्रेंचाइजी अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी अपनी टीम बना चुकी है. अमेरिका में एक क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही है, जिसका नाम मेजर लीग क्रिकेट है. इस लीग में न्यूयॉर्क की टीम को मुंबई इंडियंस चलाने वाली है. आइए हम आपको इस टूर्नामेंट और मुंबई इंडियंस की नई टीम के बारे में बताते हैं.


दरअसल, यूएसए में शुरू होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट मेजर क्रिकेट लीग में कुल 6 फ्रेंचाइजियों ने भाग लिया है, जिसमें भारत की कुल 4 फ्रेंचाइजियों ने हिस्सा लिया है. इन टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शामिल है. इस लीग में सबसे पहले निवेश करने वाली इंडियन फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स थी. केकेआर ने लॉस एंजिलस की टीम पर अपना दांव लगाया है.


आईपीएल की 4 टीमों ने लिया हिस्सा


इसी तरह से दिल्ली की टीम सिएटल फ्रेंचाइजी की टीम को चलाने वाली है. वहीं, इस लीग में तीसरे इंडियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अमेरिका के स्थानीय निवेशकों के साथ मिलकर इलास फ्रेंचाइजी में निवेश किया है. इनके अलावा आईपीएल की चौथी टीम मुंबई इंडियंस है. 


मुंबई इंडियंस ने न्यूयॉर्क टीम पर दांव लगाया है, जुलाई से शुरू होने वाले इस नए क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएगी. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए यह विश्व की पांचवी फ्रेंचाइजी होगी. इससे पहले मुंबई इंडियंस आईपीएल, (IPL), MI केप टाउन (SA20), MI अमीरात (ILT20) और मुंबई इंडियंस (WPL)पर भी अपना दांव लगा चुकी है.


इस मौके पर मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने कहा कि, मैं बढ़ती हुई एमआई फैमिली में अपनी नई न्यूयॉर्क फ्रेंचाइजी का स्वागत करके काफी खुश हूं. उन्होंने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि अमेरिका के इस पहले क्रिेकेट लीग में एंट्री करने के बाद मुंबई इंडियंस दुनिया की एक बड़ा ग्लोबल क्रिकेट ब्रांड बनेगा. यह एमआई के लिए एक नई शुरुआत है और मैं आगे की इस जर्नी का इंतजार कर रही हूं.


यह भी पढ़ें: Major League Cricket 2023: जुलाई में शुरू होगा टूर्नामेंट, 6 टीमें लेंगी हिस्सा, ये IPL फ्रेंचाइज़ी होंगी शामिल, यहां लीजिए A टू Z जानकारी