Major League Cricket 2023 All Details: मेजर लीग क्रिकेट का पहला सीज़न 2023 में खेला जाना है. पहले सीज़न में टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें चार टीमें आईपीएल फ्रेंचाइज़ी के मालिकाना हक वाली होंगी. लीग की शुरुआत जुलाई 2023 से होगी. आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की मेजर लीग क्रिकेट में कुल चार टीमें होंगी. 


सीज़न का पहला मैच 13 जुलाई 2023 को टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पहले सीज़न मे 18 दिनों में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और लीग का फाइनल मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. केकेआर लीग में सबसे पहले इंवेस्ट करने वाली आईपीएल फ्रेंचाइज़ी थी. केकेआर ने टूर्नामेंट में शामिल होने वाली लॉस एंजेलिस टीम को खरीदा था. इसके अलावा, मुंबई की फ्रेंचाइज़ी ने न्यूयॉर्क, चेन्नई की फ्रेंचाइज़ी ने डालास और दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइज़ी ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के साथ पार्टनरशिप में सिएटल ओरकास को खरीदा है. 


टूर्नामेंट में इन छह टीमों ने लिया हिस्सा


सिएटल ऑर्कास.
एमआई न्यूयॉर्क.
टीम टेक्सास. 
वाशिंगटन फ्रीडम. 
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न.
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स.


बता दें कि लीग में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें 9 लोकल खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाएंगी, बाकी विदेश खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे.  


100 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने ड्रॉफ्ट में लिया हिस्सा


लीग के पहले सीज़न के लिए हुए ड्रॉफ्ट में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. फैंस लीग के पहले सीज़न के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. दिन प्रतिदिन क्रिकेट लीग में इज़ाफा होता जा रहा है. टी20 क्रिकेट की पहली लीग इंडिया में आईपीएल के रूप में शुरू की गई थी, अब दुनिया में तमाम लीग खेली जाने लगी हैं. मेजर लीग क्रिकेट भी इन्हीं में शुमार है. हाल ही में साउथ अफ्रीका में एसए20 हुई थी. टूर्नामेंट का पहला सीज़न अच्छा रहा था. 


 


ये भी पढे़ं....


IND vs AUS ODI: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा मुकाबला, जानिए मैदान से जुड़े 10 खास आंकड़े