Memes On RCB: आईपीएल के 17 सीजन बीत गए, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के चैंपियन बनने का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है. अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टाइटल जीतने में नाकाम रही है. इस सीजन आरसीबी फैंस को उम्मीद थी कि 17 सालों का सूखा जरूर खत्म होगा, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी चैंपियन बनेगी, लेकिन 17 सालों से आरसीबी फैंस के दिल टूटने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. एक बार फिर दिल के अरमां आसुओं में बह गए... आरसीबी को लगातार 17वें सीजन निराश होना पड़ा.


सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़...


राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हरा दिया. इस हार के बाद आरसीबी का सफर समाप्त हो गया है. वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स क्वॉलीफायर-2 में पहुंच गई है. अब राजस्थान रॉयल्स के सामने क्वॉलीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद होगी. दोनों टीमें 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने होगी. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स पर बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर लगातार मजेदार मीम्स वायरल हो रहा है. इसके अलावा आरसीबी की हार के बाद लगातार कई हैसटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है.


























पहले 9 मैचों में मिली 8 हार, लेकिन फिर की दमदार वापसी...


दरअसल, इस सीजन का आगाज आरसीबी के लिए निराशाजनक रहा. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पहले 9 मैचों में 8 हार का सामना करना पड़ा, प्लेऑफ की उम्मीदें तकरीबन समाप्त हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. खासकर, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आखिरी लीग में मिली जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों और फैंस ने खूब जश्न मनाया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में मायूस होना पड़ा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु-राजस्थान रॉयल्स एलिमिनेटर में क्या-क्या हुआ?


वहीं, इस मैच की बात करें तो अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया. आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 34 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 172 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हो गई.


ये भी पढ़ें-


RCB की हार पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने क्या कहा? जानिए किस पर फोड़ा ठीकरा