Faf du Plessis Reaction: राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 4 विकेट से हराया. इस हार के बाद फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सफर समाप्त हो गया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स क्वॉलीफायर-2 में पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स के सामने क्वॉलीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने बताया कि किस गलती का खामियाजा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को भगुतना पड़ा.

Continues below advertisement

'अगर हम तकरीबन 20 रन और बनाने में कामयाब रहते हैं तो शायद...'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हार की बड़ी वजह ओस बनी. उन्होंने कहा कि जिस तरह ग्राउंड पर ओस आ रही थी, मुझे लगता है कि हमने रन कम बनाए. अगर हम तकरीबन 20 रन और बनाने में कामयाब रहते हैं तो शायद अच्छा स्कोर होता. लेकिन क्रेडिट हमारे खिलाड़ियों को जाता है, उन्होंने शानदार खेल का नजारा पेश किया. अगर आप वैसे पिच को देखेंगे तो कहेंगे कि इस विकेट पर 180 अच्छा स्कोर है, लेकिन ओस से निपटना आसना नहीं थी. हमारी मुश्किल में ओस ने इजाफा किया. लिहाजा, इस विकेट पर हम अच्छा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.

Continues below advertisement

'हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, मुझे उस पर गर्व है...'

फाफ डु प्लेसिस आगे कहते हैं कि खासकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने के बाद इस तरह की पिच और हालात में यह सम्मानजनक स्कोर नहीं था. लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, मुझे उस पर गर्व है... ज्यादातर टीमें 9 मैचों में 8 हार के बाद अपना जज्बा खो देती है, लेकिन हमने वहां से वापसी की, हमने लगातार 6 मैच जीते. हालांकि, आज हम जीतने में जरूर नाकाम रहे, लेकिन जिस तरह का खेल हमारे खिलाड़ियों ने दिखाया, उस पर गर्व है. मुझे लगाता कि इस पिच के लिहाज से हम 20 रन पीछे रह गए.

ये भी पढ़ें-

RCB vs RR: बेंगलुरु से हुई हैदराबाद वाली गलती, मिडिल ओवरों में ढह गया मिडिल ऑर्डर; राजस्थान को दिया 173 का लक्ष्य