T20 World Cup 2022 Indian Squad: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. वहीं, एशिया कप 2022 में अपनी डेथ बॉलिंग स्किल्स से प्रभावित करने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जगह बनाने में सफल रहे. हालांकि, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन ये सभी खिलाड़ी स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. आईये नजर डालते हैं कुछ दिग्गज खिलड़ियों पर, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में जगह नहीं मिली.


ईशान किशन
ईशान किशन को आईपीएल ऑक्शन 2022 में 15 करोड़ रूपए मिले थे, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने काफी सुर्खियां बोटरी थीं, लेकिन आईपीएल में कुछ मैचों के अलावा ज्यादातर मैचों में ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा. वहीं, एशिया कप 2022 में भी इस ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में नहीं चुना जाना ईशान किशन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


संजू सैमसन
ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है. वहीं, संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. दरअसल, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को नहीं चुने जाने के बाद फैंस काफी नाराज है. सोशल मीडिया पर नाराज फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के लिए भी संजू सैमसन को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, जिसके बाद काफी सवाल उठे थे, लेकिन एशिया कप 2022 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में संजू सैमसन को जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


श्रेयस अय्यर
भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. हाालंकि, इस युवा बल्लेबाज को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर चुना गया है. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में भी श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. दरअसल, एशिया कप 2022 में जगह नहीं मिलने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वर्ल्ड कप टीम में इस युवा बल्लेबाज को जगह मिल सकती है, लेकिन अब यह खिलाड़ी स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर.


ये भी पढ़ें-


Team India Squad: BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह


Team India Squad: हार्दिक, भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? BCCI ने बताई वजह