Manoj Tiwari on Shivam Dube: चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे चर्चा में बने हुए हैं. कई पूर्व क्रिकेटर दुबे को 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खिलाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पूर्व दिग्गज मनोज तिवारी ने हैरान करने वाला बयान दिया है. तिवारी का कहना है कि अगर शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया तो इसकी जिम्मेदार उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स होगी. आइये जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा. 


साथ ही मनोज तिवारी ने हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने पर सवाल भी उठाया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें गेंदबाजी में भी खुद को साबित करना होगा. बता दें कि हार्दिक ने पिछले तीन मैचों में सिर्फ एक ओवर ही फेंका है. 


गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हो रहे पांड्या 


क्रिकबज पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, "अगर 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या खेलना चाहते हैं तो उन्हें एक ऑलराउंडर की भूमिका अदा करनी होगी. आप देखें वह काफी महंगे साबित हो रहे हैं. उनकी इकॉनमी रेट लगभग 11 की है. वह इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं."


शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं कराने पर तिवारी ने उठाए सवाल


वहीं मनोज तिवारी ने शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं कराने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया तो इसकी जिम्मेदार चेन्नई सुपर किंग्स होगी. उन्होंने कहा, "हार्दिक की फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना जाएगा. आप देखिए अगरकर एक मज़बूत व्यक्तित्व हैं और इसलिए वो ऐसे बहादुरी वाले फैसले ले सकते हैं. अगर शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाता है तो चेन्नई इसके लिए जिम्मेदार होगी. क्योंकि वो लोग उससे गेंदबाजी नहीं करवा रहे हैं. मैं कितने समय से कह रहा हूं कि हार्दिक की जगह शिवम को तैयार कर लीजिए."