KL Rahul on Strike Rate: केएल राहुल पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालत यह है कि वह इन तीनों फॉर्मेट की उप कप्तानी भी गंवा चुके हैं. टी20 फॉर्मेट में तो वह टीम से भी बाहर चल रहे हैं. क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में वह न तो रन बना पा रहे थे और नहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पा रहे थे. जब इसे लेकर केएल राहुल से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ इस तरह जवाब दिया.


IPL 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की नई जर्सी के लॉन्च होने के अवसर पर केएल राहुल ने टी20 में अपने गिरते स्ट्राइक रेट को लेकर कुछ सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि स्ट्राइक रेट जैसी चीजें पुरानी हो गई हैं. यह केवल परिस्थिति पर निर्भर करता है. अगर आप 140 रन का टारगेट चेज़ कर रहे हैं तो फिर आपको 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत नहीं है.'


लगातार गिर रहा केएल राहुल का स्ट्राइक रेट
ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट लाजवाब रहा है लेकिन हालिया मुकाबलों में वह तेजी से रन बनाने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं. केएल राहुल ने 72 टी20 इंटरनेशनल में 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन जड़े हैं. यहां 2016 में डेब्यू करने से लेकर साल 2020 तक उनका स्ट्राइक रेट हर साल 140 से 160 के बीच रहा. लेकिन 2021 में उनका स्ट्राइक रेट 130 पर आ गया. पिछले साल इसमें और गिरावट हुई और यह 126 पर आ पहुंचा.


IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं केएल राहुल
केएल राहुल IPL फ्रेंचाइजी LSG के कप्तान हैं. पिछले साल वह अपनी टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए थे. लाजवाब कप्तानी के साथ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की थी. लेकिन IPL के बाद से जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस लौटे तो वह अब तक अपनी लय हासिल नहीं कर सके हैं.


यह भी पढ़ें...


WPL 2023: लगातार दो मैच गंवाने पर RCB की जमकर हो रही ट्रोलिंग, क्रिकेट फैंस ऐसे ले रहे मज़े; देखें टॉप-10 मीम