Memes on RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आज तक कभी भी IPL चैंपियन नहीं बन पाई है. इसे लेकर हर सीजन में RCB की ट्रोलिंग भी होती रही है. अब WPL में भी जब RCB की महिला टीम बैक टू बैक मैच हार रही है तो फैंस इस टीम को ही पनौती कह रहे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बन रहे हैं.


IPL की तरह ही WPL में भी RCB की टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हैं. RCB की महिला टीम की कमान जहां भारतीय स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के हाथों में है, वहीं इस टीम में सोफी डिवाइन, एलिसी पैरी, ऋचा घोष और रेणुका सिंह जैसी दमदार खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन सब के बावजूद RCB ने WPL के अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं.


शुरुआती दोनों मैचों में बुरी तरह हारी RCB
दोनों ही मुकाबलों में RCB को एकतरफा शिकस्त झेलनी पड़ी. यहां RCB की गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. पहले मैच में दिल्ली कैंपिटल्स ने RCB को 60 रन से हराया था, वहीं दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने 15वें ओवर में टारगेट हासिल कर RCB को 9 विकेट से शिकस्त दी . 5 टीमों की पॉइंट्स टेबल में अब RCB चौथे पायदान पर है. RCB के इस परफॉर्मेंस पर सोशल मीडिया पर खूब मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. देखें टॉप मीम्स...










































यह भी पढ़ें...


WPL 2023: टी20 लीग में पहली बार वाइड और नो बॉल के लिए भी लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी होगा यह नियम लागू