Who Is Prakhar Chaturvedi: आज कूच बेहार ट्रॉफी का फाइनल खेला गया. इस फाइनल में कर्नाटक के सामने थी मुंबई की टीम. बहरहाल, कर्नाटक और मुंबई के बीच में कुछ ऐसा हुआ कि क्रिकेट फैंस को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की याद आ गई. दरअसल, कर्नाटक के ओपनर प्रखर चतुर्वेदी ने 404 रन बना डाले. इस तरह प्रखर चतुर्वेदी कूच बेहार ट्रॉफी फाइनल के इतिहास में 400 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.


प्रखर चतुर्वेदी के बारे में कितना जानते हैं आप?


कूच बेहार ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के खिलाफ कर्नाटक के ओपनर प्रखर चतुर्वेदी ने 638 गेंदों पर 404 रन बनाए. इस बल्लेबाजी ने अपनी इनिंग में 46 चौके और 3 छक्के जड़े. जिसकी बदौलत कर्नाटक ने 8 विकेट पर 890 रनों की स्कोर बनाया. लेकिन आप प्रखर चतुर्वेदी के बारे में कितना जानते हैं? चलिए हम आपको बताएंगे प्रखर चतुर्वेदी का पूरा प्रोफाइल. दरअसल, प्रखर चतुर्वेदी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ के साथी हैं. दोनों कर्नाटक के लिए साथ खेलते हैं.


पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो मां डीआरडीओ की साइंटिस्ट...


कूच बेहार ट्रॉफी फाइनल में प्रखर चतुर्वेदी के साथ टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी खेल रहे थे. हालांकि, समित द्रविड़ कुछ खास नहीं कर सके, वह महज 22 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. प्रखर चतुर्वेदी के पिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वहीं, मां डीआरडीओ में वैज्ञानिक हैं. बहरहाल, अब प्रखर चतुर्वेदी ने कूच बेहार ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम दर्ज है. विजय जोल ने 451 रन बनाए थे.


ये भी पढ़ें-


MSD: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए MS Dhoni को मिला निमंत्रण


IND vs AFG: 'टीम इंडिया के टी20 सेटअप में शुभमन गिल को पीछे छोड़ चुके हैं यशस्वी जयसवाल...; आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान