Rohit Sharma's Advice To Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल का टैलेंट किसी से छुपा नहीं है. युवा भारतीय ओपनर ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में 200 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. उन्होंने 34 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. शानदार पारी के बाद जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा की दी हुई बिंदास एडवाइस का खुलासा किया.


जायसवाल ने बीसीसीआई टीवी से रोहित शर्मा की सलाह के बारे में बात करते हुए कहा, "वो कहते हैं तू जा और 'बिंदास' खेल. वो हमेशा हमारी देखभाल करने के लिए होते हैं. यह हमेशा शानदार होता है, अगर आपके पास ऐसे सीनियर हैं."


भारतीय ओपनर ने आगे कहा, "विकेट काफी अच्छा था, इसलिए बैटिंग करने में मज़ा आया. हमारे पास चेज करने के लिए अच्छा टागरेट था, मेरे दिमाग में यही था कि मैं अच्छी शुरुआत देना चाहता हूं."


नहीं खेल सके थे पहला टी20 


बता दें कि जायसवाल इंजरी के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 नहीं खेल सके थे. अफगानिस्तान सीरीज़ के पहले मुकाबले में शुभमन गिल को ओपनर के रूप में खिलाया गया था, जो कुछ खास नहीं कर सके थे, जिसके बाद उन्हें दूसरे टी20 में बेंच गर्म करनी पड़ी. दूसरे मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही जायसवाल ने कमाल कर दिया.


अब तक ऐसा रहा टी20 इंटरनेशनल करियर


जायसवाल ने अगस्त, 2023 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने 16 मुकाबले खेल लिए हैं. 16 मैचों की 15 पारियों में बैटिंग करते हुए यशस्वी ने 35.57 की औसत और 163.81 के स्ट्राइक रेट से 498 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. अपने शुरुआती दौरे में ही जायसवाल ने दिखा दिया कि उन्हें आक्रामक खेल खेलना काफी पसंद है. 


 


ये भी पढ़ें...


Shikhar Dhawan: 'ठंडे मिजाज और आक्रामकता...; MSD और विराट कोहली की कप्तानी पर क्या बोले शिखर धवन?