Kamran Akmal On Indian Cricket Team: एशिया कप (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्‍तान कर सकता है. हालांकि, पाकिस्तान की जगह यूएई में एशिया कप का आयोजन हो सकता है. दरअसल, पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. जिसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है. जय शाह के बयान पर पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा और मौजूद चीफ नजम सेठी तक अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने अपनी बात रखी है.


'पाकिस्‍तान की भी इज्‍जत है...'


कामरान अकमल ने कहा कि पाकिस्‍तान की भी इज्‍जत है, अगर टीम इंडिया एशिया कप से बाहर होते हैं तो हमें भी भारत नहीं जाना चाहिए. दरअसल, कामरान अकमल पाकिस्‍तान टीम की सेलेक्‍शन कमेटी के मेंबर हैं. उन्होंने कहा कि अगर इंडिया एशिया कप में आने के लिए राजी नहीं है तो हमें 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने के लिए वहां नहीं जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमारी भी इज्‍जत है. हम भी वर्ल्‍ड चैंपियन रहे हैं. चैंपियन ट्राफी जीती है और सभी फॉर्मेट में टॉप पर रहे हैं.


'पाकिस्तान के दौरे के लिए सरकार से मंजूरी नहीं मिलेगी'


गौरतलब है कि पिछले दिनों हरीन में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के दौरे के लिए उसे सरकार से मंजूरी नहीं मिलेगी. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड समेत कई देशों के सफल दौरे आयोजित किए हैं, इसलिए टीम इंडिया को भी पाकिस्‍तान आने से गुरेज नहीं करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


Cricket Story: इतिहास का वह टेस्ट... जब एक ही दिन में दोनों टीमों ने खेल ली अपनी दोनों पारियां


IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बताया अजिंक्य रहाणे से मिला स्पिन खेलने का गुरुमंत्र