AUS In India Test Stats: ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. फिलहाल, कंगारू टीम सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं 4 दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कभी भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच नहीं जीत पाए. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं.


एलन बॉर्डर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर को क्रिकेट इतिहास के कामयाब कप्तानों में गिना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस खिलाड़ी कप्तानी में कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच नहीं जीत सकी. हालांकि, एलन बॉर्डर की कप्तानी में कंगारू टीम ने 93 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 32 जीत मिली, लेकिन भारतीय सरजमीं पर टीम को जीत नहीं दिला सके.


रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग की कप्तानी में कंगारू टीम लगातार 2 बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया. रिकी पोंटिंग कप्तान के तौर पर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में काफी कामयाब रहे हैं, लेकिन वह कभी टीम को भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच नहीं जिता सके. आंकड़े बताते हैं कि रिकी पोंटिंग की कप्तानी में कंगारू टीम ने भारतीय सरजमीं पर 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 5 हार मिली, जबकि 2 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए.


माइकल क्लार्क
रिकी पोंटिंग के माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली. माइकल क्लार्क ने 47 टेस्ट मैचों में कंगारू टीम की कप्तानी की. दरअसल, माइकल क्लार्क का कप्तान के तौर पर रिकार्ड शानदार है, लेकिन वह भारतीय सरजमीं पर कभी टीम को टेस्ट मैच नहीं जिता सके. आंकड़े बताते हैं कि माइकल क्लार्क ने 47 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की, जिसमें 24 जीत मिली, लेकिन भारतीय सरजमीं पर खाली हाथ लौटना पड़ा.


पैट कमिंस
भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. हालांकि, इस सीरीज के तीसरे टेस्ट में वह नहीं खेलेंगे, लेकिन नागपुर टेस्ट के अलावा दिल्ली टेस्ट में पैट कमिंस ने टीम की कप्तानी की, दोनों टेस्ट में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, पैट कमिंस का नाम उन ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की फेहरिस्त में शामिल है, जिनकी कप्तानी में कंगारू टीम को कभी भारत में टेस्ट मैचों में जीत नसीब नहीं हुई.


ये भी पढ़ें-


Women's T20 WC 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में आसान नहीं होगी साउथ अफ्रीका की राह, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?


PSL Points Table: नंबर-1 पर बरकरार है मुल्तान सुल्तांस, पॉइंट्स टेबल में जानिए बाकी टीमों का हाल