IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार की मुख्य वजह उसके तेज गेंदबाजों का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा. हालांकि इस मुकाबले के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नहीं खेलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बुमराह को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी जिस तरह का बयान दिया उससे आशंका जताई जा रही है कि बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हैं.


जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से बीते तीन महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. लेकिन टॉस के वक्त बुमराह के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होने की वजह से फैंस हैरान रह गए. रोहित शर्मा ने बुमराह के नहीं खेलने पर कहा, ''हमें उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या अगले दो मैचों में कमबैक कर लेंगे.''


रोहित शर्मा के इस बयान के बाद ही यह कयास जाने लगे कि क्या बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं है. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कियाहै. ऐसा भी दावा किया गया कि वर्ल्ड कप के लिए बुमराह ने फिटनेस टेस्ट पास किया है. यह भी सवाल है कि अगर बुमराह मैच फिट थे तो उन्हें फिर बाहर क्यों बैठना पड़ा.


तेज गेंदबाजों ने किया निराश


इसके साथ ही टीम इंडिया ने उमेश यादव को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया. उमेश को प्लेइंग 11 में रखने का दांव काम नहीं आया और उन्होंने 2 ओवर में ही 27 रन खर्च कर दिए. यह बात भी समझ से बाहर है कि जब उमेश यादव भारत के वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा नहीं हैं तो आखिर उन्हें क्यों टीम में शामिल किया गया.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले से यह भी साफ हो गया है कि तेज गेंदबाजी भारत के लिए अभी बड़ी समस्या बनी हुई है. बुमराह और अर्शदीप के नहीं खेलने की स्थिति में डेथ ओवर्स में भारत के तेज गेंदबाजी बुरी तरह से नाकाम साबित हुए और इस बात ने कप्तान और कोच की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी.


IND Vs AUS: ग्रीन ने हार्दिक पांड्या को दिया कामयाबी का श्रेय, ऐसे मिला था बल्लेबाजी करने का आईडिया