IND Vs AUS: पंजाब के मोहाली में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 4 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो कैमरून ग्रीन (Cameron Green) रहे जिन्होंने 61 रन की शानदार पारी खेली. ग्रीन ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का श्रेय भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दिया है.


ग्रीन को टी20 क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करने का मौका मिला था और उन्होंने इसे भुनाने में कोई कसर नहीं रहने दी. ग्रीन ने कहा, ''पहली बार मेरे लिए ओपनिंग करना चुनौती का काम था. लेकिन फिंच के दूसरे एंड पर होने की वजह से मुझे मदद मिली. फिंच ने मुझे शांत रहने की सलाह दी.''


ग्रीन को हार्दिक पांड्या से आइडिया मिला था कि मोहाली की पिच पर किस तरह से बल्लेबाजी की जा सकती है. प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए ग्रीन ने कहा, ''हमें भारतीय खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखने का मौका मिल गया था. हार्दिक पांड्या तो बेस्ट हैं और उन्हें बल्लेबाजी करते देखने से बेहतर कुछ नहीं.''


पांड्या ने बनाए थे 71 रन


ग्रीन ने आगे कहा, ''हार्दिक पांड्या से इस बात का आईडिया मिला था कि मोहाली की पिच पर हमें इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कैसे बल्लेबाजी करनी है. मुझे यह नहीं मालूम है कि कब तक ओपन करने का मौका मिलेगा. यह तो अब कोच और कप्तान पर निर्भर करता है कि वो मुझे किस भूमिका में देखते हैं.''


बता दें कि मोहाली में खेले गए टी20 मुकाबले में भारत ने हार्दिक पांड्या की 71 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 208 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 19.2 ओवर में ही 211 रन खोकर हासिल कर लिया.


IND vs AUS: 208 रन डिफेंड न कर पाने से निराश हैं कप्तान रोहित शर्मा, मैच के बाद इसे ठहराया हार का जिम्मेदार