CSA T20 League: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने नई टी20 लीग के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. वहीं, इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय ऑडिट फर्म (England’s international audit firm), डेलॉइट एंड टौच (Deloitte & Touche) को देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है. दरअसल, ऑक्शन (Auction) के लिए बिडिंग की शुरूआत 11 जुलाई तय की गई थी, लेकिन अब 13 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.


CSK, MI समेत कई IPL फ्रेंचाईजियों ने दिखाई दिलचस्पी


दरअसल, साउथ अफ्रीका की इस नई लीग में अब तक आईपीएल फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है. वहीं, केविन पीटरसन की अगुवाई वाली कंपनी ने भी अपनी रूचि दिखाई है. पाकिस्तान सुपर लीग और आईपीएल समेत विश्व के 29 मालिक अब तक इसके लिए दिसचस्पी दिखा चुके हैं. वहीं, क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अधिकारी ने कहा कि इस महीने के अंत तक टीमों का एलान कर दिया जाएगा.


फिलहाल टीमों की संख्या तय नहीं


वहीं, इसके अलावा आईपीएल 2022 (IPL 2022) चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के मालिक और ग्लोबल टी20 लीग (Global League T20) ने अपनी टीम खरीदन में रूचि दिखाई है. गौरतलब है कि साल 2017 में ग्लोबल टी20 लीग शुरू किया गया था, लेकिन ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर नहीं मिलने के कारण बंद करना पड़ा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) का मुताबिक, इस ऑक्शन के दौरान कोई बेस प्राइस नहीं होगी, लेकिन डिमांड के अनुसार पैसे बढ़ेंगे. हालांकि, इस लीग में टीमों की संख्या क्या होगी, इस बात का अधिकारिक एलान नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 2022: रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर और एबी डी विलियर्स को पछाड़ने का मौका


सीनियर खिलाड़ियों पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- आईपीएल में क्यों नहीं लेते आराम