Rohit Sharma Record: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इंग्लैंड के साथ तकरीबन वैसा ही रिश्ता है, जैसा वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का ऑस्ट्रेलिया और मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad Azharuddin) का ईडेन गार्डेन के साथ. रोहित शर्मा के बल्ले से पिछले दोनों शतक इंग्लैंड के खिलाफ निकले हैं. उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ चेन्नई और ओवल में शतक बनाया था. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकार्ड शानदार रहा है. इस बल्लेबाज ने तीनों फॉर्मेट में तकरीबन 44 के औसत से रन बनाया है. 


इंग्लैंड में 7 शतकीय पारी खेल चुके हैं रोहित शर्मा


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तकरीबन 1 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है. रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ अगर शतक बनाने में कामयाब होते हैं तो वह विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में भारतीय कप्तान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ देंगे. इसके अलावा सईद अनवर भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. दरअसल, सचिन तेंदुलकर, एबी डी विलियर्स और सईद अनवर ने विदेशी सरजमीं पर 7 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.


सचिन, डी विलियर्स और सईद अनवर को पीछे छोड़ने का मौका


साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने भारतीय सरजमीं पर 7 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. वहीं, महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने यूएई (UAE) में 7 शतकीय पारी खेली है. इसके अलावा पाकिस्तानी बल्लेबाज सईद अनवर (Saeed Anwar) ने यूएई में 7 शतक लगाया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड में अब तक 7 शतक लगा चुके हैं. अगर वह 1 शतक और बनाने में कामयाब होते हैं तो इस फेहरिस्त में सबसे आगे निकल जाएंगे.


ये भी पढ़ें-


सीनियर खिलाड़ियों पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा- आईपीएल में क्यों नहीं लेते आराम


Virat Kohli सिर्फ एक अच्छी पारी से कर सकते हैं फॉर्म में वापसी, दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा