Virat Kohli England vs India, 1st ODI Kennington Oval, London: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस मैच की प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं. वे चोट की वजह से बाहर हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि कोहली की जगह नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर बैटिंग करेंगे. कोहली के साथ-साथ अर्शदीप सिंह को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.


कोहली टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी कमर में चोट लगी थी. इसी वजह से वे वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर हुए हैं. लिहाजा उनकी गैर मौजूदगी में श्रेयस नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि कोहली के साथ अर्शदीप को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है. वे भी पेट के एक हिस्से में खिंचाव की वजह से नहीं खेल पाएंगे. 


प्लेइंग इलेवन -


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा


इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली






अपडेट जारी है...


यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2022: रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर और एबी डी विलियर्स को पछाड़ने का मौका


Virat Kohli सिर्फ एक अच्छी पारी से कर सकते हैं फॉर्म में वापसी, दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा