IPL Player Auction 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा. इस बार क्रिकेटरों की नीलामी कोच्चि में होगी. सभी फ्रेंचाइजीज 405 खिलाड़ियों में से 87 स्लॉट के लिए बोली लगाएंगी. नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए क्रिकेटरों में कुछ ऐसे गेंदबाज जिन पर सबकी निगाह होगी. चेन्नई सुपर किंग्स के नजरिए से अगर देखा जाए तो पिछले साल उसकी गेंदबाजी काफी कमजोर थी. स्टार गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से पूरे सीजन नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा ऑक्शन में खरीद गए एडम मिल्ने भी चोट की वजह से नहीं खेल पाए. इस बार भी चेन्नई के आगे गेंजबाजों की समस्या है. दीपक चाहर फिर चोटिल हो गए हैं. ऐसे में चेन्नई को उनके बैकअप के रूप में किसी गेंदबाज पर दांव लगाना ही होगा


दीपक चाहर चोटिल


हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर दीपक चाहर चोटिल हो गए थे. उनकी हैमस्ट्रिंग में दिक्कत है. वह आईपीएल के आगामी सीजन तक फिट होंगे या नहीं इससे चेन्नई की बेचैनी बढ़ गई है. फ्रेंचाइजी की समस्या यह है अगर दीपक फिट होते हैं तो पूरे सीजन खेल पाएंगे या नहीं. इस साल वह चोट की वजह से आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट से भी दूर रहे. ऐसे में चेन्नई को उनका बैकअप चुनना होगा. इसके अलावा एमएस धोनी की टीम को एडम मिल्ने के विकल्प की भी तलाश होगी. आईपीएल ऑक्शन से पहले सीएसके ने मिल्ने को रिलीज कर दिया था. 


इन गेंदबाजों को टारगेट करेगा सीएसके


दीपक चाहर के बैकअप और एडम मिल्ने के विकल्प के लिए सीएसके आईपीएल 2023 की नीलामी में गेंदबाजों को पहले टारगेट करेगी. इस दौरान वो झाय रिचर्डसन और रीस टॉप्ले के लिए बोली लगा सकती है. बीते साल पंजाब किंग्स ने रिचर्डसन के 14 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपने दल में शामिल किया था लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. ऐसे में सीएसके उनके लिए दांव लगाएगी.


इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की निगाह रीस टॉप्ले पर भी होगी. टॉप्ले ने इस साल इंग्लैंड के लिए सीमित ओवर की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन में जाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पास पर्स में 20.45 करोड़ रुपये हैं. 


य़ह भी पढ़ें:


IPL Auction 2023: नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए अनकैप्ड खिलाड़ियों की पूरी सूची, जानिए लिस्ट में कितने विदेशी और कितने भारतीय


IPL Auction 2023: इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश! तकरीबन सभी टीमें लगा सकती हैं बोली