IPL Auction, Uncapped Indian Players: आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा. हालांकि, यह मिनी ऑक्शन होगा. इस ऑक्शन के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, लेकिन 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. कोच्चि में 23 दिसंबर के दिन भारतीय समयनुसार 2.30 बजे ऑक्शन शुरू होगा. दरअसल, इस ऑक्शन में कई अनुभवी खिलाड़ियों पर टीमों की नजर रहेगी, लेकिन इसके अलावा कई युवा खिलाड़ियों पर भारी-भरकम पैसों की बारिश हो सकती है. आज हम नजर डालेंगे 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर, जिनपर टीमें करोड़ों रूपए खर्च कर सकती हैं.


1- नारायण जगदीशन- तामिलनाडु के युवा बल्लेबाज नारायण जगदीशन को तकरीबन सभी टीमें ऑक्शन में अपने साथ जोड़ना चाहेगी. दरअसल, इस युवा खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में रिकार्ड शानदार रहा है. पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में नारायण जगदीशन ने रिकार्ड 277 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा नारायण जगदीशन ने लगातार 5 मैचों में 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया. नारायण जगदीशन पिछले सीजन महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन 2023 में इस खिलाड़ी पर पैसों की बारिश हो सकती है.


2- समर्थ व्यास- समर्थ व्यास घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र  के लिए खलेते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में समर्थ व्यास पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इस टूर्नामेंट के 7 मैचों में उन्होंने 177.40 की शानदार स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मिनी ऑक्शन में टीमें इस युवा खिलाड़ी पर करोड़ों रूपए खर्च सकती हैं.


3- शेल्डन जैक्सन- शेल्डन जैक्सन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में अहम पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि, इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. पिछले साल इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिली थी. शेल्डन जैक्सन बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. इस वजह से आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगने की संभावना है.


4- शिवम मावी- शिवम मावी पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन अब शाहरूख खान की टीम ने रिलीज कर दिया है. दरअसल, शिवम मावी तेज गेंदबाज हैं. इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी लाइन लेंथ के अलावा स्पीड से खासा प्रभावित किया है. बहरहाल, शिवम मावी कोआईपीएल ऑक्शन 2023 में तकरीबन सारी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में उत्तर प्रदेश के लिए शिवम मावी ने 6.64 की शानदार इकॉनमी रेट से सात मैचों में 10 विकेट झटके.


5- विद्वाथ कावेरप्पा- विद्वाथ कावेरप्पा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विद्वाथ कावेरप्पा ने आठ मैचों में 6.36 की इकॉनमी दर से 18 विकेट झटके. बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी की बेस प्राइस 20 लाख रूपए होगी. हालांकि, अब तक विद्वाथ कावेरप्पा को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन इस बार आईपीएल ऑक्शन में विद्वाथ कावेरप्पा को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction: पिछले सीज़न से कितनी अलग है इस बार की नीलामी, जानिए क्या होंगे नियम और इस साल कौन है नीलामीकर्ता


IPL Auction 2023: नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए अनकैप्ड खिलाड़ियों की पूरी सूची, जानिए लिस्ट में कितने विदेशी और कितने भारतीय