Justin Langer: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच जस्टिन लैंगर आईपीएल के फैन हो गए हैं. 53 साल के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने आईपीएल की खूब तारीफ की है. दरअसल आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने गौतम गंभीर को हटाकर जस्टिन लैंगर को आईपीएल के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 के लिए कोच नियुक्त किया है. 


आईपीएल 2024 के लिए हुए ऑक्शन में भी लखनऊ सुपर जायंट्स की ऑक्शन टेबल पर जस्टिन लैंगर मौजूद थे. लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक वीडियो में जस्टिन लैंगर ने भारत के इस टी20 लीग यानी आईपीएल के बारे में काफी कुछ कहा है.


आईपीएल के बारे में लैंगर ने क्या कहा


उन्होंने कहा कि, "आईपीएल ओलंपिक गेम्स की तरह है. यह बहुत बड़ा है. हर मैच शानदार होता है. इस टूर्नामेंट को पूरी दुनिया के लोग देखते हैं, और इसका पूरा समर्थन करते हैं. इसका हिस्सा बनने का अवसर पाना एक ऐसी चीज है, जिसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं."


इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कोचिंग संभालने के बाद विराट कोहली और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की भी तारीफ की.  उन्होंने कहा कि, "मैं जब ऑस्ट्रेलिया का कोच था, और जब हम भारत के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे, उस वक्त मैं तब तक रिलेक्स नहीं होता था जब तक विराट कोहली और केएल राहुल आउट ना हो जाए."


इसके अलावा जस्टिन लैंगर ने आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच के नाते कहा कि, "मैं काफी सौभाग्यशाली हूं कि मुझे लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए केएल राहुल जैसा खिलाड़ी कप्तान के रूप में मिला है."


लखनऊ ने छोड़ा गंभीर का साथ


आपको बता दें कि लखनऊ की टीम ने आईपीएल में अपना पहला सीज़न 2022 में खेला था, और पहले दोनों सीज़न में उनके लिए मेंटर की भूमिका भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आईपीएल जिताने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर थे.


गंभीर की निगरानी में केएल राहुल की लखनऊ ने आईपीएल 2022, और आईपीएल 2023 में प्लेऑफ के लिए तो क्वालीफाई कर लिया, लेकिन एक बार भी फाइनल का सफर तय नहीं कर पाए. अब देखना होगा कि लखनऊ की टीम नए कोच जस्टिन लैंगर की निगरानी में आईपीएल 2024 में कहां तक पहुंच पाती है.


यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल हासिल की कई खास उपलब्धियां, यहां देखें पूरी लिस्ट