Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका गई टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना इस बार भी पूरा नहीं हो पाएगा. साउथ अफ्रीका की टीम ने सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हराकर साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना इस बार भी तोड़ दिया है, क्योंकि यह सीरीज सिर्फ 2 टेस्ट मैचों की है, और पहला मैच मेज़बान टीम जीत चुकी है.


ऐसे में अब अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो सीरीज ड्रॉ ही हो पाएगी. लिहाजा, रोहित शर्मा की टीम के लिए इस टेस्ट सीरीज को जीतना तो संभव नहीं है, हालांकि, फिर भी रोहित शर्मा की यह इंडियन टेस्ट टीम एक नया रिकॉर्ड जरूर बना सकती है. 


केप टाउन में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड


दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने आजतक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. ऐसे में अगर भारतीय टीम केप टाउन में होने वाले इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक में भी जीत हासिल नहीं हुई है. आइए हम केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत के खेले गए सभी टेस्ट मैचों का नतीजा बताते हैं.



  • केपटाउन में भारत का पहला टेस्ट मैच 2-6 जनवरी 1993 में खेला गया था, जो ड्रॉ हुआ था.

  • केपटाउन में भारत का दूसरा टेस्ट मैच 2-6 जनवरी 1997 में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका को 282 रनों से जीत हासिल हुई थी.

  • केपटाउन में भारत का तीसरा टेस्ट मैच 2-6 जनवरी 2007 में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से जीत हासिल हुई थी.

  • केपटाउन में भारत का चौथा टेस्ट मैच 2-6 जनवरी 2011 में खेला गया था, जो ड्रॉ हुआ था.

  • केपटाउन में भारत का पांचवां टेस्ट मैच 5-8 जनवरी 2018 में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका को 72 रनों से जीत हासिल हुई थी.

  • केपटाउन में भारत का छठां टेस्ट मैच 11-14 जनवरी 2022 में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी.


3 साल पहले गाबा में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड


इस रिकॉर्ड को देखने के बाद ऐसा लगता है कि टीम इंडिया का न्यूलैंड्स के मैदान पर टेस्ट मैच जीतना लगभग नामुमकिन होगा. ऐसे में रोहित शर्मा अपने टीम के खिलाड़ियों को क्या संदेश देंगे. न्यूलैंड्स में जीत हासिल करने के लिए रोहित शर्मा तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया के गाबा में इस्तेमाल की गई रणनीति का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में मौजूद प्रसिद्ध क्रिकेट मैदान गाबा पर ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कई दशकों से कभी कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था. भारत क्या दुनिया की कोई अन्य टीम भी गाबा में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच नहीं हरा पाई थी, लेकिन जनवरी 2021 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में टेस्ट मैच हराकर उनका घमंड तोड़ा था.


रोहित शर्मा केपटाउन के न्यूलैंड्स में पहली बार टेस्ट मैच जीतकर साउथ अफ्रीका का घमंड तोड़ने के लिए अपनी टीम को गाबा टेस्ट मैच का उदारहण देंगे, और उसी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. अब देखना होगा कि 3 जनवरी से शुरू होने वाले इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत हासिल कर पाती है या नहीं.


यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: 2048 रन, 8 शतक, 10 अर्धशतक, प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप...विराट कोहली के लिए शानदार रहा यह साल