Lucknow Super Giants, Shivam Mavi: आईपीएल 2024 में मंगलवार शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में लखनऊ ने 28 रनों से जीत दर्ज की. लखनऊ ने लगातार दूसरे साल आरसीबी को उसके घर में हराने का जोरदार जश्न मनाया. हालांकि, यह खुशी 24 घंटे भी न चल सकी. दरअसल, लखनऊ को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गया है. 


इस गेंदबाज का नाम है शिवम मावी. 25 साल के शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. रिपोर्ट के मुताबिक, मावी सीजन की शुरुआत से ही पूरी तरह फिट नहीं थे और इसी वजह से उन्होंने इस सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं खेला था. हालांकि, अब मावी ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मावी खनऊ सुपर जायंट्स का कैम्प छोड़ते नज़र आ रहे हैं. 




भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं मावी 


2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाकेदार गेंदबाजी से पूरी दुनिया में एक खास पहचान बनाने वाले शिवम मावी देश के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वहीं वह आईपीएल के 32 मैच भी खेल चुके हैं. मावी लंबे वक्त तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. मावी लगातार 140 किमो प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. 


कई बार चोटिल हो चुके हैं मावी 


शिवम मावी का चोट से काफी पुराना रिश्ता है. वह अपने करियर में कई बार चोटिल हो चुके हैं. इससे पहले भी मावी चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. वह अगस्त 2023 से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. तेज गेंदबाजी के साथ-साथ मावी निचले क्रम में कामचलाऊ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.