DC vs KKR IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम में मैच खेला जाएगा. केकेआर ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों जीते हैं. वहीं दिल्ली ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है. अगर मौजूदा टीमों को देखें तो दोनों एक-दूसरे को टक्कर दे सकती हैं. वेंकटेश अय्यर को पिछले मुकाबले में पीठ में दिक्कत हो गई थी. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वे इस मुकाबले में खेल सकते हैं. अगर इस मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.


केकेआर ने सीजन का पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला. इसे उसने 4 विकेट से जीता. इसके बाद आरसीबी को 7 विकेट से हराया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर काफी मजबूत स्थिति में है और उसके अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म में है. इसका उसे फायदा मिल सकता है. केकेआर की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो वेंकटेश अय्यर को लेकर संशय है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे इस मुकाबले में भी खेल सकते हैं.


दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में खराब शुरुआत हुई थी. उसे शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दिल्ली ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा दिया. इस कमबैक से टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा. दिल्ली की टीम पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर को ओपनिंग का मौका दे सकती है. खलील अहमद ने काफी अच्छा कमबैक किया है. उनकी जगह भी प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है.


दिल्ली और कोलकाता के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.


कोलकाता नाइट राइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.


यह भी पढ़ें : Mustafizur Rahman CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को झटका! अगले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं मुस्तफिजुर रहमान