Under-19 Players in IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आईपीएल हमेशा युवा खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म रहा है. इस बार भी आईपीएल में युवा प्लेयर्स का जोश दिखने को मिलेगा. दरअसल, भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले तीन स्टार खिलाड़ियों पर इस बार आईपीएल ऑक्शन में बड़ी बोलियां लगाई जा सकती है. आज हम आपको उन तीनों स्टार प्लेयर्स के बारे में बताएंगे.


रवि कुमार
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 10 विकेट झटके थे. खास बात यह भी थी कि उन्होंने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. रवि गेद को स्विंग कराने में काफी सफल हुए थे. ऐसे में इस युवा गेंदबाज पर बड़ी-बड़ी फ्रेंचाइजियां बोली लगा सकती है.


शेख रशीद
भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शेख रशीद का बल्ला खूब चला था. उन्होंने विश्व कप में 50.25 के औसत से 201 रन बनाए थे. उन्होंने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. वहीं सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली थी. उनकी बैटिंग ने टीम इंडिया को विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ऐसे में कई फ्रेचाइंजिया इस युवा बल्लेबाज को शामिल करना चाहेंगी.


निशांत सिंधु
टीम इंडिया के युवा आलराउंडर निशांत सिंधु का अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन रहा था. उन्होंने 5 मैचों में 140 रन बनाए थे और 6 विकेट भी अपने नाम किया था. निशांत ने फाइनल मुकाबले में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. आईपीएल में आलराउंडर को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में इस युवा आलराउंडर पर पैसों की बारिश ऑक्शन में हो सकती है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: दूसरे वनडे में क्या बारिश बनेगी विलेन? मैच से पहले जानिए कैसा रहेगा मौसम