Michael Vaughan Tweet: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 75 रनों से हरा दिया. इस तरह इंग्लैंड टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. वहीं, इस मैच के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कप्तान बेन स्टोक्स पर ट्वीट किया. सोशल मीडिया पर माइकल वॉन का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस माइकल वॉन के बेन स्टोक्स के बाद उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की याद दिला रहे हैं. दरअसल, बेन स्टोक्स ने जब इंग्लैंड की पारी घोषित की, तो पाकिस्तान को मैच जीतने के तकरीबन 100 ओवर में 343 रनों की दरकार थी.


मैं टेस्ट क्रिकेट में किसी और कप्तान को नहीं जानता...


माइकल वॉन ने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की जीत के बाद ट्वीट किया कि यह इतिहास के सबसे बेहतरीन टेस्ट जीत में एक है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं टेस्ट क्रिकेट में किसी और कप्तान को नहीं जानता, जिन्होंने अपनी टीम को इस तरह से बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जिस तरह पारी घोषित की, वह अविश्वसनीय है. माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उन्हें विराट कोहली की याद दिलाकर जमकर ट्रोल किया.


ओली रॉबिनसन बने प्लेयर ऑफ द मैच


वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान को 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 342 रनों की दरकार थी, लेकिन मेजबान टीम 268 रनों पर सिमट गई. इस तरह बेन स्टोक्स की टीम ने 74 रनों से मैच जीत लिया. बहरहाल, इंग्लैंड को पाकिस्तान की सरजमीं पर 22 साल बाद टेस्ट मैचों में जीत मिली है. पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में साउद शकील ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 159 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले ओली रॉबिनसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


ये भी पढ़ें-


भारत-पाक रिश्ते पर बोले शाहिद अफरीदी, कहा- ‘भारतीय भी पाकिस्तान को इंडिया में...’


PAK vs ENG: पाकिस्तान को जाल में फंसाकर इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट, स्टोक्स ने अपनाई थी यह खास रणनीति