India vs Bangladesh Weather Prediction: बुधवार 7 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मेजबान बांग्लादेश के नाम रहा था. पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 1 विकेट से हराया था. ऐसे में दूसरे मैच से पहले आज हम आपको बताएंगे की ढाका में मौसम कैसा रहेगा. कहीं ऐसा न हो कि यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाए.


कैसा रहेगा मौसम
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के पहले मौसम विभाग ने यह फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ढाका में बारिश होने की संभावना बिल्कुल नहीं है. वहीं बुधवार को यहां का तापमान 29 डिग्री के आसपास रह सकता है. क्रिकेट के एक शानदार गेम के लिए यह तापमान बिल्कुल सही है.


कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव एप पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकते हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबले का आनंद आप जियो टीवी पर भी लाइव ले सकते हैं.  


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


 टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.


बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन


लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन.


यह भी पढ़ें:


Ian Chappell ने बढ़ती T20 Leagues पर ज़ाहिर की चिंता, बोले- ‘खरपतवार की तरह बढ़ रहा...’