RCB: आरसीबी ने अभी तक भले ही एक बार भी आईपीएल टाइटल न जीता हो, लेकिन फिर भी उनके फैन्स अपनी टीम को चियर करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. आरसीबी के दो बड़े प्लेयर्स इस साल से आईपीएल में नहीं दिखेंगे. इनमें एक खिलाड़ी का नाम एबी डीलियर्स हैं तो दूसरे खिलाड़ी का नाम क्रिस गेल है. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए सम्मान में आरसीबी ने एक इवेंट आयोजित किया है. उस इवेंट को देखने भी सैकड़ों आरसीबी फैन्स मैदान में पहुंच गए और अपने स्टार को अभिवादन करने लगे.  


एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल जैसे ही बैंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आए, वैसे ही फैन्स ने खूब शोर मचाना शुरू कर दिया. आरसीबी फैन्स ने एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल का स्वागत करने के लिए जमकर शोर मचाया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरसीबी के ये दोनों खिलाड़ी भी मैदान पर घूमते हुए और हाथ हिलाते हुए अपने सबसे प्यारे फैन्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.



विराट कोहली ने बनाई वीडियो


वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत टीम मैनेजमेंट के कई लोगों ने चारों ओर से डीविलियर्स और गेल को घेर रखा है. सभी उनके लिए तालियां बजा रहे हैं तो वहीं, विराट कोहली को हाथ में मोबाइल लिए इनकी वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता है.



आपको बता दें कि आरसीबी टीम मैनेजमेंट अपने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के सम्मान के लिए काफी कुछ कर रही है. उन्होंने एबी डीविलियर्स के जर्सी नंबर 17 और क्रिस गेल के जर्सी नंबर 333 को हमेशा के लिए रिटायर करने का फैसला किया है. आरसीबी ऐसा करने अपनी इन दोनों महान खिलाड़ी को एक ट्रिब्यूट देना चाहती है. आरसीबी के इवेंट का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही काफी तेजी से वायरल हो जा रहा है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की टी-शर्ट पर होगा ऋषभ पंत का जर्सी नंबर! मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कारण